अस्सलामु-अलैकुम, रजिस्टर्ड मेंबर इस पोर्टल पर लॉगइन करके तमाम अंजुमन इत्तेहाद तंबोलियन जमात, महाराष्ट्र राज्य का डाटा गांव से लेकर राज्य तक देख सकते हैं। रजिस्टर करने के लिए आपको आपके फैमिली डिटेल फॉर्म मोबाइल नंबर के साथ भरना जरूरी है। फॉर्म भरने के बाद आपको जमात का मेंबर नंबर हासिल होंगा। पोर्टल पर लॉगइन करने की तरतीब; लॉगिन पर क्लिक करें पहले मेंबर नंबर दाले बाद में रजिस्टर मोबाइल नंबर दाले फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी आएंगी, फिर आप ओ.टी.पी सबमिट करें, उसके बाद में फुल फैमिली डिटेल पर क्लिक करें। अब फिल्टर सिस्टम के जरिए आप गांव से राज्य तक की तमाम जमात की मालूमात आपके सहूलत के लिए हासिल कर सकते हैं.